The Journalist Post…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दक्षिण भारक के कोच्ची से देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की नींव भी रखी।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कासरगोड तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड सहित 11 जिले कवर करेगी। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में देश के पहले 1515 करोड़ के डिजिटल साइंस पार्क की भी आधारशिला रखी। अंत में वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई मेट्रो कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी।
हमने नई दिशा में कदम बढ़ाया, दूसरे राज्य भी प्रेरणा लेंगे
देश के सार्वजनिक ट्रांसपोर्टेशन को आधुनिक बनाने की दिशा में हमने प्रयास किया है। हमारा प्रयास स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ‘मेड इन इंडिया’ समाधान देने का है। स्थानीय जरूरतों और ताकतों के अनुरूप सिस्टम तैयार किया जा रहा है। कोच्चि वाटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी ‘मेड इन इंडिया’ का उदाहरण है। यह दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा और मॉडल बनेगा। -पीएम मोदी
केरल के लोगों की कनेक्टेविटी बढ़ेगी, इसके लिए बधाईः पीएम
केरल से भारत की सबसे तेज और आधुनिक ट्रेन को रवाना करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस ट्रेन से केरला के लोगों की कनेक्टिवीटी बढ़ेगी। लोग जल्द और सुविधाजनक तरीकों से एक से दूसरी जगह पहुंचेंगे। इसके लिए लोगों को बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों की तारीफ करते हुए कहा- यहां के लोग बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं।
वंदे भारत हमारे पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही
प्रधानमंत्री ने कहा- अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही हैं। केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लेस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी।