The Journalist Post…ईद पर मुस्लिम भाईचारे सहित सारे हिंदोस्तान को सलमान खान की नई रिलीज होने वाली फिल्म का इंताजर रहता है। इस बार यह मूवी थी किसी का भाई किसी की जान। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़ के लगभग कमाई की है। लेकिन सलमान कान की दूसरी फिल्मों से यह काफी पीछे है। देखना होगा कि अगले दो दिन में यह फिल्म किस तरह से आंकड़े बदल पाती है। पिछली कुछ रिलीज फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो किसी का भाई किसी की जान काफी पीछे है। छुट्टियां खत्म हो रही हैं इसलिए आने वाले वर्किंग डेज में फिल्म कैसा कमाई करती हैं, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
दूसरे दिन की कमाई से पैसा वसूली की ओर बढ़ा बिजनेस
दूसरे दिन 25.75 करोड़ मिलने से पैसा लगाने वालों को उम्मीद जगी है कि फिल्म पैसा वसूली की तरफ बढ़ रही है। मेट्रो सिटी में पहले दिन का कलेक्शन चिंताजनक थी। आबादी वाले एरिया में फिल्म ने दूसरे दिन ठीक प्रदर्शन किया। गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने बताया कि ईद पर सिनेमाघरों फुल रहे।
तीन-चार दिन का क्लेक्शन तय करेगा हिट-फ्लाप की अटकलें
फिल्म हिट रही या फ्लाप, दो दिन की कमाई देख यह कह पाना मुश्किल है। तीन-चार दिन बाद जाकर पता चलेगा कि फिल्म कितना कमा पाती है। मनोज बताते हैं कि पब्लिक को एक्शन वाले सलमान की आदत पड़ चुकी है। उस लिहाज से फिल्म में इमोशन है। मुंबई से बाहरी इलाकों में फिल्म ने कमाई ठीक की है। बिहार के सिनेमाघरों में टिकटें सोल्ड आउट हैं। सिंगल और मल्टीप्लेक्स का रुझान बेहतर नजर आ रहा है। 2019 में रिलीज हुई ‘भारत’ ने पहले दिन 42.30 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया था। 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर ने 32.92 करोड़ की ओपनिंग ली थी यह फिल्म वैसा नहीं कर पाई।