The Journalist Post…सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक कॉलेज में बीबीए छात्र मोहित ने ड्रीम इलेवन में अपनी पसंदीदा टीम बनाकर 10 लाख रुपए जीते हैं। इतना पैसा मिलने के बाद से मोहित काफी खुश है। Dream 11 के माध्यम से कई युवा पैसा कमा रहे हैं। इससे पहले भी कई हिमाचली करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। पैसा जीतने के बाद मोहित के परिवार और दोस्तों में खुशी का माहौल है। मोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले मैच से पहले ₹39 लगा कर एक बेहतर टीम का चयन किया। उसकी टीम दूसरे नंबर पर रही। टैक्स कटने के बाद मोहित के खाते में 7 लाख आए हैं। ड्रीम इलेवन में 10 लाख की राशि जीतने के बाद मोहित काफी खुश नजर आ रहा है। मोहित सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में बीबीए में द्वितीय वर्ष का छात्र है। और मात्र 20 साल की उम्र में ही मोहित ने 10 लाख की राशि जीती है।
नेक कामों में खर्च करूंगा पैसा ः मोहित
मीडिया से बातचीत में मोहित ने बताया कि वह 1 साल से Dream 11 में खेल रहा है। बीते रविवार को सनराइज हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले में पैसा लगाया था। उसकी बनाई टीम बेहतर साबित हुई। मैच खत्म होने पर उसकी फाइल रैंकिंग 2 रही। इसके लिए उसे काटकर 7 लाख रुपए मिले। इसे पैसे को वह नेक कामों में लगाएगा।