The Journalist Post
Fashion Featured Fitness Google India Jalandhar Politics Punjab Travel World

हैदराबाद बनाए 20 ओवर में 134 रन, चेन्नई की तूफानी शुरुआत के बाद जीत

The Journalist post …आज का दूसरा मैच हैदराबाद और चैन्नई के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 134 रन बना पाई है। जवाब में चैन्नई ने तूफानी शुरूआत की है। उसने 18वें ओवर में यह मैच जीत लिया। उसने 4 ओवर में बगैर नुकसान के 32 रन बना लिए थे। डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड क्रीज खूब रन बटोरे।

अभिषेक शर्मा ने खेली 34 रन की पारी

चेन्नई ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 135 रन का टार्गेट दिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने टीम में सबसे ज्यादा 34 रन का योगदान दिया। राहुल त्रिपाठी ने 21 रन बनाए। चेन्नई से रवींद्र जडेजा ने झटके तीन विकेट.. मथीशा पथिराना , महीश तीक्षणा और आकाश सिंह ने भी खाते खोले

जानें कब कौन पवेलियन लौटा

  1. 5वें ओवर में दूसरी बॉल पर आकाश सिंह ऋतुराज को कैच थमाकर लौटे।
  2. 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा।
  3. 12वें ओवर में जडेजा ने राहुल को कैचआउट कराया।
  4. 13वें ओवर में महीश तीक्षणा ने एडन को आउट किया।
  5. 14वें ओवर में जडेजा ने मयंक अग्रवाल को आउट करवाया।
  6. 18वें ओवर में पथिराना ने हेनरिक क्लासेन को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
  7. 20वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर रनआउट हो गए।

ब्रुक और अभिषेक की सलामी जोड़ी ने दी अच्छी शुरुआत

हैरी ब्रुक के साथ अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। जोड़ी सफल रही। 35 रन पर पहला विकेट गंवाया। हैदराबाद ने 6 ओवर में 47 रन बनाए।

Related posts

नहर में पड़ा मिला नवजात शिशु बच्चे का शव, फैली सनसनी

Rajnish

*पंजाब में हर किसी को मिलेगा अच्छा और मुफ्त ईलाज- राजविंदर कौर

Rajnish

सरकारी ख़ज़ाने को लूटने वाले तीन बस कंडक्टर काबू, सख्त कार्रवाई के आदेश जारी

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!