The Journalist post …आज का दूसरा मैच हैदराबाद और चैन्नई के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 134 रन बना पाई है। जवाब में चैन्नई ने तूफानी शुरूआत की है। उसने 18वें ओवर में यह मैच जीत लिया। उसने 4 ओवर में बगैर नुकसान के 32 रन बना लिए थे। डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड क्रीज खूब रन बटोरे।
अभिषेक शर्मा ने खेली 34 रन की पारी
चेन्नई ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 135 रन का टार्गेट दिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने टीम में सबसे ज्यादा 34 रन का योगदान दिया। राहुल त्रिपाठी ने 21 रन बनाए। चेन्नई से रवींद्र जडेजा ने झटके तीन विकेट.. मथीशा पथिराना , महीश तीक्षणा और आकाश सिंह ने भी खाते खोले
जानें कब कौन पवेलियन लौटा
- 5वें ओवर में दूसरी बॉल पर आकाश सिंह ऋतुराज को कैच थमाकर लौटे।
- 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा।
- 12वें ओवर में जडेजा ने राहुल को कैचआउट कराया।
- 13वें ओवर में महीश तीक्षणा ने एडन को आउट किया।
- 14वें ओवर में जडेजा ने मयंक अग्रवाल को आउट करवाया।
- 18वें ओवर में पथिराना ने हेनरिक क्लासेन को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
- 20वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर रनआउट हो गए।
ब्रुक और अभिषेक की सलामी जोड़ी ने दी अच्छी शुरुआत
हैरी ब्रुक के साथ अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। जोड़ी सफल रही। 35 रन पर पहला विकेट गंवाया। हैदराबाद ने 6 ओवर में 47 रन बनाए।