The Journalist Post : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह जालंधर उपचुनाव में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। लोगों को बताएंगे कि भगवंत मान सरकार ने उनके बेटे के कत्ल के मामले में इंसाफ देने के बजाय लारे ही लगाए हैं और लोग इनके बहकावे में न आएं। बलकौर सिंह रविवार को गांव मूसा में सिद्धू के प्रशंसकों को संबोधित कर रहे थे।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पंजाब सरकार से खफा हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने बेटे के कत्ल के मामले में पंजाब विधानसभा के बाहर धरना लगाया तो मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उनको भरोसा दिया था कि सरकार इस पर गंभीर है और 20 मार्च के बाद उनकी मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाएंगे लेकिन सरकार ने फिर कोई सार नहीं ली।
उन्होंने कहा कि अब सरकार से मिन्नत नहीं करनी है। बेटे की पहली बरसी का समागम फेल करने के लिए सरकार ने हथकंडा अपनाया तो ऐसा लगा मानो उनके बेटे की दूसरी बार मौत हुई है। बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राष्ट्रवादी बताया जा रहा है, जिसके हाथ निर्दोष नौजवानों के खून से रंगे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक बेटे के कत्ल का इंसाफ नहीं मिलता… तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक उनको चुप करवाने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं लेकिन वह किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं। भले ही उनका बुत भी बेटे के बुत के बगल में लग जाए लेकिन वह आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का कसूर केवल इतना था कि उसने छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी और कुछ लोगों से उसकी कामयाबी बर्दाश्त नहीं हुई। बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिद्धू सोमवार दोपहर सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचेंगे। यहां वह अभिभावकों से मुलाकात कर दुख सांझा करेंगे।