The Journalist Post
Politics Punjab

सिक्योरिटी कम होने पर नवजोत सिंह सिद्धू का पहला बयान, ‘एक सिद्धू मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो, मैं नहीं डरता’

The Journalist Post : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जेल से रिहाई के बाद जहां केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे पर भी सिद्धू का दर्द छलका. सिद्धू ने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है. पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो. आपको बता दें कि शनिवार को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उनकी Y सिक्योरिटी कर दी थी.

सिद्धू ने कहा वो मौत से नहीं डरते
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं संविधान को अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाही की जा रही है, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मैं घबराता नहीं हूं ना ही मौत से डरता हूं. क्योंकि मैं जो कुछ कर रहा हूं पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं.

‘केंद्र पंजाब में लगाना चाहता है राष्ट्रपति शासन’
सिद्धू  ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है. पंजाब देश की ढाल है जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अल्पसंख्यकों के खिलाफ केंद्र सरकार साजिश रचने में लगी हुई है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या पैदा की जाती है. फिर उसको नियंत्रण करने की कोशिश की जाती है. अगर पंजाब को कमजोर करने की साजिश की गई तो खुद भी कमजोर हो जाएंगे. पंजाब को कमजोर करके कोई सरकार मजबूत नहीं बन सकती है. वही सिद्धू ने सीएम मान को अखबारी मुख्यमंत्री बताकर उनपर निशाना साधा.

Related posts

पंजाब:-फिलीपींस में हुआ जालंधर के शादीशुदा जोड़े का मर्डर, हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई….

Rajnish

बहु-करोड़पति घोटाले में 17वीं गिरफ़्तारी, बाग़बानी विकास अधिकारी वैशाली गिरफ़्तार

Rajnish

अब नेताओं के घर भी सुरक्षित नहीं… कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर हुई चोरी

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!