The Journalist Post : अमृतपाल को लेकर पुलिस हर संदिग्ध जगह पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस ने अब जोगा सिंह के बाद चरणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2 दिन पहले होशियारपुर में जो इनोवा कार बरामद हुई थी, चरणजीत सिंह उस इनोवा कार का ड्राइवर बताया जा रहा है जिसमें वह अमृतपाल व पप्पलप्रीत को लेकर जा रहा था परंतु कड़ी सुरक्षा के बीच वह कार को होशियारपुर छोड़कर भाग गया था।
बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के एक साथी जोगा सिंह को पुलिस ने लुधियाना के साहनेवाला से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल जब फरार हुआ था तो उसके साथ उस समय जोगा सिंह था जो अमृतपाल का खास बताया जा रहा है। पुलिस ने जोगा सिंह के मोबाइल को ट्रेस कर उसे काबू करने में सफलता हासिल की है। अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है। सूत्रों अनुसार अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है, जिसके बाद 300 डेरों में पंजाब पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।