The Journalist Post : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और लापता बच्चों के लिए पुलिस के सहयोग से एक ‘चैटबॉट’ लॉन्च किया गया है। हेल्पलाइन नंबर के साथ अब व्हाट्सऐप नंबर भी समाज से परेशान महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किया गया है। सरकार का मकसद हर मोड़ पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करना है।
पंजाब के CM भगवंत मान ने आज लापता बच्चों की तलाश के लिए ‘चैटबोट’ हेल्पलाइन नंबर जारी किया। उन्होंने महिला व बच्चों की एक साथ मदद के लिए स्टेकहोल्डर्स वर्कशॉप का उद्धाटन करते हुए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (IBS) में किया गया।
CM मान ने कहा कि बच्चा गुम होने या खोया हुआ कोई बच्चा मिलने पर चैटबोट हेल्पलाइन नंबर (95177-95178) पर सूचना देकर पुलिस से मदद ली जा सकती है। प्रदेश में भ्रूण हत्या और मारपीट के मामले अधिक हैं। उन्होंने पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी को घटाने के प्रयास जारी होने की बात कही। मान ने अपने गांव की उस घटना का जिक्र भी किया, जिसमें संपत्ति के लिए एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चे और महिला सॉफ्ट टारगेट माने जाते हैं।
बच्चों को अगवा कर मंगाई जा रही भीख
CM मान ने कहा कि समाज में बच्चों को अगवा कर दिव्यांग बनाकर उनसे भीख मंगाने वाली गैंग काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे लापता होने की घटनाएं फरीदकोट में अधिक होती हैं, लेकिन पुलिस के डिजीटल होने से वर्किंग में राहत मिल सकेगी।
CCTV कैमरों से पुलिस आसानी से मॉनिटर कर सकती है। मान ने चैटबोट एप पर मिलने वाली शिकायतें पर पुलिस को क्विक एक्शन के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समाज के डिजीटल होने के कारण शिकायत दर्ज कराने के लिए अब पुलिस थाने जाने की जरूरत नहीं है।