The Journalist Post : वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सरेंडर करने की कोशिश में है। बताया यह भी जा रहा है अमृतपाल सरेंडर करने के लिए किसी धार्मिक संस्थान को चुन सकता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सरेंडर करने से पहले अमृतपाल ने पंजाब पुलिस के सामने तीन शर्त रखी हैं।
अमृतपाल का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं आत्म समर्पण दिखाया जाए। इसके अलावा उसे पंजाब जेल में ही रखा जाए। अमृतपाल की तीसरी शर्त ये है कि जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी ना तो पिटाई की जाए और ना ही उसके साथ बुरा व्यवहार हो।
अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था। इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है। वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था।
अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।