The Journalist Post
Fitness Food

नवरात्रि में खाएं घर पर बनी हेल्दी डिशेज, ऐसे रहें फिटनेस फ्रीक….

The Journalist Post:- 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। ऐसे में लोग तली हुई चीजों का सेवन करते हैं। जिससे लोगों को वेट बढ़ जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि व्रत रखने के दौरान आप एकदम फिट रहे तो इस दौरान आप इन हेल्दी और स्वादिष्ट फूड्स का सेवन कर सकते हैं।

कल यानी की 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है। नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। बता दें कि साल में 2 बार नवरात्रि मनाई जाती है। नवरात्रि के अलग-अलग दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। वहीं लोग नवरात्रि को उपवास भी रखते हैं।

फिटनेस गोल्स

अगर आप भी बिना अपना फिटनेस गोल तोड़े व्रत रहने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। साथ ही इसको खाकर आप फिट भी रहेंगे। बता दें कि व्रत में नॉनवेज और प्याज-लहसुन नहीं खाया जाता है। व्रत में तली-भुनी चीजें खाने के बाद कई बार लोगों  का वेट बढ़ जाता है। आज हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खाकर आपका वजन नहीं बढ़ेगा।

 

साबूदाना खिचड़ी 

साबूदाना को मोती साबूदाना भी कहा जाता है। साबूदाना में स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। व्रत के दौरान शरीर को एनर्जी की आवश्यकता होती है। बता दें कि आप साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना की खीर का भी सेवन कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए कम तेल का प्रयोग करें।

 

केला अखरोट की लस्सी

व्रत में कई लोगों को केला और अखरोट की लस्सी का सेवन करते हैं। साथ ही यह टेस्टी और हेल्दी होता है। इसको बनाने के लिए केला, दही, शहद और अखरोट की मदद से बनाया जाता है। इसको आप व्रत के दौरान सुबह के नाश्ते में ले सकते हैं। इसमें चीनी की जगह शहद या गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

सिंघाड़े/कुट्टू पकोड़े 

व्रत के दौरान किसी भी दुकान या किराना के स्टोर में सिंघाड़ा या कुट्टू का आटा आसानी से मिल जाता है। सिंघाड़ के आटे में उबले हुए आलू को मैस कर इसकी टिक्की बना सकते हैं। इसको आप शाम के नाश्ते में चाय के साथ खा सकते हैं। इसको स्वादिष्ट बनाने के लिए हरी चटनी भी बना सकते हैं।

 

कुट्टू का डोसा

डोसा खाना आखिर किसे नहीं पसंद होता है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो नवरात्रि में आप कुट्टू का डोसा बनाकर खा सकते हैं। कुट्टू के आटे से डोसा क्रिस्पी और टेस्टी भी बनता है। इसमें आप नारियल या आलू की फिलिंग भी कर सकते हैं। इसके साथ पुदीना या नारियल की चटनी भी बना सकते हैं।

 

फ्राई मखाने और मूंगफली

नवरात्रि के दौरान मखाने का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में अगर आपको भी मखाना खाना पसंद है तो मखाने को मूंगफली के दाने को घी में फ्राई कर सकते हैं। बेहतरीन स्नैक्स के तौर आप इसका सेवन भी कर सकते हैं।

 

मखाना खीर

नवरात्रि व्रत के दौरान आमतौर पर लोगों को मीठा खाने की इच्छा होती है। ऐसे में आप मखाने की खीर ट्राई कर सकते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होता है। खीर बनाने के लिए आप दूध, मखाना, गुड़ और अपने पसंद के ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर इसे स्वादिष्ट बना सकते हैं।

Related posts

-मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में धूम धाम से मनाया तुलसी विवाह

Rajnish

Heart Attack Vs Heart Failure: दोनों में क्या अंतर है, एक्सपर्ट से जानिए लक्षण, कारण और इलाज

Rajnish

पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) से “विक्की सूरी” को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!