The Journalist Post: पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। सोमवार को पटियाला जिले में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब 35 हजार हेक्टेयर गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। बीते शनिवार को भी तेज बारिश और हवाओं के कारण जिले में 2 लाख 33 हजार हेक्टेयर के कुल रकबे में से 20 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की फसलें जमीन पर बिछ गई थीं।
बता दें कि पंजाब के किसान फसलें बिछने के नुकसान से उबर भी नहीं सके थे कि सोमवार को फिर से मौसम की मार ने कमर तोड़कर रख दी। खेतीबाड़ी विभाग के मुताबिक कुल रकबे में से करीब 16 फीसदी पर गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई हैं। यह करीब 35 हजार हेक्टेयर का क्षेत्रफल है। इससे गेहूं की पैदावार 20 फीसदी तक कम होने की आशंका है।
जिले के मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी हरिंदर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण गेहूं की फसलों को हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट बनाकर जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी। ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके। मौसम की मार से ज्यादातर पटियाला, समाना, नाभा, राजपुरा, पातड़ां ब्लॉक प्रभावित हुए हैं।
बारिश से कटाई पर खर्चा बढ़ेगा और ज्यादा समय भी लगेगा