नोएडा: वाहनों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी टोल पर नोएडा में आने वाले दो और लेन को खोल दिया है। अब दिल्ली से नोएडा आने वाला ट्रैफिक एक साथ 6 लेन से आ सकेगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि डीएनडी बॉर्डर पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए दो और लेन को खोल दिया गया है। इससे छह लेन पर एक साथ ट्रैफिक चल सकेगा। इसके अलावा तीन लेन यू-टर्न लेने के लिए निर्धारित हैं। फिलहाल ट्रायल के तौर पर डीएनडी टोल पर अतिरिक्त लेन को खोला गया है।
सोमवार तक ट्रैफिक के दबाव को चेक किया जाएगा। हालांकि यू-टर्न लेन को छोड़कर सभी लेन खोल देने से डीएनडी लूप पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाएगा। इसके अलावा यमुना बैंक से डीएनडी बॉर्डर तक लगातार पांच लेन चलने से ओवर स्पीडिंग काफी होती है। अब ये वाहन बिना रुकावट नोएडा में प्रवेश करेंगे। इससे डीएनडी लूप समेत फिल्म सिटी कट पर हादसों की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
लेन बंद करने का भी है प्लान
ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि सोमवार तक अगर ट्रायल में दुर्घटना या ओवरस्पीडिंग की आशंका बढ़ती है तो अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अतिरिक्त लेन को बंद कर दिया जाएगा।