बटाला (TJP):- पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी तरह डेरा बाबा नानक के अधीन आते आबाद और शिकार मशिया पोस्ट के आसपास के क्षेत्र में सोमवार देर रात को पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सरहद के अंदर घुसा। रात के अंधेरे में पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने कई रौंद फायर किए और रोशनी वाले गोले भी छोड़े। इसके बाद डेरा बाबा नानक से संबंधित विभिन्न गांवों में बीएसएफ और डेरा बाबा नानक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:20 पर यह ड्रोन डेरा बाबा नानक की तरफ से भारतीय सीमा में घुसा और यह 3:00 बजे तक आता जाता रहा। उक्त ड्रोन भारतीय सीमा से दस किलोमीटर अंदर पांच बार घुसा। उन्होंने बताया कि वह मौके पर पहुंचे और सारी स्थिति का जायजा लिया। वह आसपास के गांव के लोगों से बातचीत करके उनको जागृत करने की कोशिश कर रहे हैं। ड्रोन की आवाज गांव के लोगों ने भी सुनी है। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा नानक से संबंधित गांव रत्ता, पड्डा, ठेठरके और सीमा के साथ लगते गांव में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को दबाने के लिए भारतीय जन समूह का सहयोग बहुत जरूरी है।