The Journalist Post
Jalandhar

बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी आ रहे तीन युवकों को रोकना पड़ा पुलिस वाले को भारी

जालंधर ( रजनीश शर्मा ):- जालंधर के नगर निगम चौक में कमिश्नरेट पुलिस के लगने वाले ट्रैफिक नाके पर ट्रैफिक इंचार्ज एसआई को बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी आ रहे तीन युवकों को रोकना भारी पड़ गया। बाइक सवार युवकों ने चालान से बचने के लिए ड्यूटी पर तैनात एसआई को टक्कर मार दी। इससे उसे काफी चोटें आई है। नाके पर मौजूद अन्य मुलाजिमों ने इंचार्ज सतनाम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। उनके हाथ पैर में चोट आई है। गनीमत रही कि पगड़ी के कारण जमीन में टकराने के बाद भी सिर में गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। मोटरसाइकिल चला रहे आरोपी सलीम ने बताया कि वह सामान लेकर दोस्तों के साथ घर जा रहा था। नगर निगम चौक में खड़े पुलिसकर्मी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की जिसमें वह मोटरसाइकिल से टकरा कर गिर गए। युवकों ने बताया कि वह चालान से बचकर भाग रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने जब युवकों से हेलमेट और कागज मांगे तो सलीम ने कहा कि उसके पास लाइसेंस नहीं हैं, कागज घर पर रखे हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। एसआई सतनाम सिंह के बयानों पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पंजाब:-फिलीपींस में हुआ जालंधर के शादीशुदा जोड़े का मर्डर, हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई….

Rajnish

Big News जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने किये Digital Media Association® (DMA) के आई डी कार्ड और व्हीकल स्टिकर रिलीज

Rajnish

लम्पी स्किन का कहर से 23 पशुओं की मौत

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!