कपूरथला (TJP):- लंबे अरसे से माल रोड के फुटपाथ पर अवैध रेहड़ियां लगवाकर एक व्यक्ति के ‘अवैध वसूली’ का खेल नगर निगम ने बुधवार को बंद कर दिया। कुछ समय पहले निगम की ओर से रेहड़ी वालों को चेतावनी दी थी, लेकिन इसका रेहड़ी वालों पर असर नहीं हुआ। जब इस मामले में एक निजी व्यक्ति की ओर से अवैध वसूली का खेल निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद बुधवार की शाम चार बजे निगम ने माल रोड व श्रीसत्यनारायण बाजार से 22 रेहड़ियां व स्टाल हटवा दिए। इन अवैध कब्जाधारियों से फुटपाथ खाली कराने की पुष्टि करते हुए निगम के इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि शहर में अन्य बाजारों में भी अवैध कब्जों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं ईओ बृज मोहन ने रेहड़ी वालों की रोजी रोटी प्रभावित न होने संबंधी बताया कि जल्द शहर में उचित स्थान देखकर रेहड़ी बाजार स्थापित किया जाएगा। ऐतिहासिक शहर कपूरथला में अवैध कब्जों की भरमार तथा एकमात्र सैरगाह माल रोड के फुटपाथ पर अवैध ढंग से लगी खाने-पीने की रेहड़ियों व अस्थायी स्टालों के लगने से राहगीरों की आने वाली परेशानी संबंधी बीते दिनों मीडिया में खबरें प्रकाशित की गई थी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए निगम इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह सहित 10 कर्मियों की टीम ने बुधवार को श्री सत्यनारायण बाजार तथा माल रोड पर लगी रेहड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 22 रेहड़ियों व अस्थायी स्टालों को कब्जे में ले लिया है। फुटपाथ पर लगी रेहड़ियों पर कार्रवाई करने पहुंचे निगम के इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि उक्त रेहड़ी वालों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा था। इसलिए आज उच्च अधिकारियों के आदेश पर अवैध कब्जों के खिलाफ की गई कार्रवाई की गई है।