जालंधर (रजनीश शर्मा ) :- 101 घरेलू व कमर्शियल सिलेंडरों समेत पकड़े गए आरोपी घरेलू सिलैंडरों से नहीं बल्कि सुच्ची पिंड में स्थित 3 पार्किंग स्थलों पर देर रात खड़े होने वाले कैप्सूलों (गैस वाले टैंकर) में से गैस चुरा कर सिलैंडर भरते थे। हालांकि यह काम काफी खतरनाक है लेकिन बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले 5 सालों से यही काम कर रहे हैं और कुछ पुलिस की काली भेड़ें भी उनसे मिली हुई है। थाना 8 की पुलिस दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो मुनीश उर्फ मण पुत्र शिवा नंद और मनीष पुत्र कस्तूरी लाल अपने साथी शंभू और भरत के साथ मिल कर रात 2 बजे के बाद सुच्ची पिंड की 3 पार्किंग स्थलों में खड़े होने वाले गैस से भरे टैंकरों से सिलेंडर भरते थे। हालांकि सिलेंडर वह गैस एजैंसी वालों से 2200 रुपए में खरीदते थे। गैस के लिए 40-40 खाली सिलेंडर टैम्पों में लाद कर सुच्ची पिंड स्थित पार्किंग स्थलों में भेजी जाती है और फिर सिलेंडर भर कर वह अपने गोदाम में रख लेते थे जिसके बाद उन्हें ब्लैक में लोगों को बेचते थे। सूत्रों के मुताबिक पार्किंग की देख-रेख करने वाले कारिंदे भी मोटी कमाई करते हैं जबकि गैस चुराने की परमिशन देने वाले टैंकर चालकों को भी मोटी कमाई का हिस्सा दिया जाता है। करीब डेढ़ माह पहले ही थाना रामामंडी की पुलिस ने शंभू को सिलेंडरों समेत गिरफ्तार किया था लेकिन जमानत पर आकर वह दोबारा से काम करना शुरू हो गया। हालांकि दो साथियों के पकड़े जाने के बाद वह दोनों भी भूमिगत हो चुके हैं लेकिन अगर यह गैस चोरी बंद नहीं हुई तो गैस चुराते हुए किसी भी समय कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उधर थाना 8 के प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है व जल्द ही उनके साथियों को भी पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि थाना 8 की पुलिस ने गुज्जा पीर रोड पर स्थित गैस सिलेंडरों के अवैध गोदाम में छापामारी करके मनीष कुमार उर्फ मण पुत्र शिवानंद निवासी हरगोबिंद नगर और मनीष पुत्र कस्तूरी लाल निवासी गुज्जा पीर रोड को गिरफ्तार किया था। उक्त लोगों से 28 भरे हुए सिलेंडर, 69 खाली सिलेंडर, 4 कमर्शियल सिलेंडर खाली, छोटा इलैक्ट्रॉनिक कंडा और गैस निकालने वाली पाइप बरामद हुई थी।