शिमला (TJP):- हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालने करने को कहा है। पूरे प्रदेश में 3 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। वहीं, रविवार सुबह तक प्रदेश में 57 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। प्रदेश में 31 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। मंडी जिले में 18, चंबा और कुल्लू जिले में 15-15 सड़के प्रभावित हैं। शिमला सहित आसपास भागों में आज मौसम खराब बना हुआ है।
previous post