The Journalist Post
India

चीनी मिल में आग लगने का मामला आया सामने

भोगपुर (TJP) आग लगने के कारण आने वाले गन्ना पेराई सीजन में मिल के चलने को लेकर किसान परेशान हैं। पंद्रह दिन पूर्व सहकारी चीनी मिल भोगपुर में बिजली पैदा करने के लिए लगे प्लांट के टर्बाइन में अचानक विस्फोट हो गया, जो मिल प्लांट की तीसरी मंजिल पर था, जिससे मिल के बुहत से पुर्जे जल गए थे। मिल की बिजली सप्लाई व्यवस्था को भारी नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि टरबाइन में विस्फोट से लगी आग से मिल में कुल करीब दस करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि मिल प्रशासन दावा कर रहा है कि मिल प्लांट पूरी तरह से बीमा कवर के तहत है और बीमा कंपनी मिल में हुए नुकसान की भरपाई करेगी। भोगपुर चीनी मिल से संबंधित क्षेत्रों में लगभग 27 हजार एकड़ का अनुमानित क्षेत्र गन्ना फसल के अधीन है। सहकारी चीनी मिल भोगपुर द्वारा लगभग 40 लाख क्विंटल गन्ना बांड किया जा रहा है। मिल में हुए हादसे के बाद से हजारों किसान गन्ने की फसल को लेकर चिंतित हैं।अगर मिल ना चल पाई तो वह गन्ने की फसल को लेकर कहाँ जायेगे। दोआबा क्षेत्र के किसानों द्वारा फगवाड़ा और भोगपुर चीनी मिलों को आपूर्ति किए गए गन्ने के लिए करोड़ों रुपये की राशि बकाया है। सरकार द्वारा जारी धन से भोगपुर मिल ने किसानों को भारी मात्रा में भुगतान किया है, लेकिन मिल अभी भी किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। किसानों का कहना है कि फगवाड़ा चीनी मिल का किसानों का 72 करोड़ रुपये बकाया है।चीनी मिल में दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त टर्बाइन को मिल प्रशासन द्वारा बंगलौर भेजने के लिए टर्बाइन को खोला जा रहा है। टर्बाइन को भोगपुर से परिवहन द्वारा बैंगलोर पहुंचने में लगभग 26 दिन और वापसी यात्रा के लिए उतना ही समय लगने की उम्मीद है। टर्बाइन की मरम्मत में भी काफी समय लगेगा। टर्बाइन तैयार होने के बाद इसे फिट होने में भी समय लगेगा।

Related posts

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की खुली धमकी- सलमान खान को मार दिया जाएगा

Rajnish

2000 के सारे नोट बैंकों में नहीं पहुंचे तो आरबीआई उठा सकता है सख्त कदम

Rajnish

शिमला में सड़क हादसा, एचआरटीसी चालक की मौत

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!