जालंधर छावनी (रजनीश शर्मा ) : थाना सदर के अधीन आते गांव धीना में एक निजी स्कूल बस खेतों में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में एक दर्जन के करीब बच्चे बैठे थे जिन्हें मामूली चोटें लगी हैं। घायलों को एक निजी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार स्कूल बस की रफ्तार तेज थी, तीखा मोड़ होने की वजह से एक ऑटो को बचाते हुए ड्राइवर से बस कंट्रोल नहीं हुई जिसकी वजह से खेतों में जाकर पलट गई। हालांकि उसमें सभी बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन मामुली चोटे लगी है जिन्हें अस्पताल से इलाज करवा कर बच्चों को अपने अपने घर भेज दिया है। वहीं स्कूल बस के ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया गया हैंं जो भी बनती कार्रवाई होगी और उस पर की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों दसूहा में स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 1 बच्चे की मौत जबकि करीब 13 छात्र घायल हुए थे।
previous post
next post