दिल्ली (TJP) – पिछले एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दामों में लगे तड़के ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। लौकी 40 रुपये किलो तो कद्दू 20 रुपये किलो हो गया है। हरी धनिया 350 रुपये किलो में है। अदरक के भाव भी 80 रुपये किलो हो गए हैं। गोभी 50 से 100 रुपये प्रति पीस है। टमाटर जरूर 10 रुपये सस्ता हुआ है और आलू के दाम स्थिर हैं। चक्की आटा एक रुपये प्रति किलो बढ़कर 25 रुपये हो गया है। हालांकि दालों के दाम स्थिर हैं। वहीं सरसों और रिफाइंड के दाम 20 रुपये लीटर कम हुए हैं। उधर, जीएसटी काउंसिल ने लोकल खाद्य पदार्थों और प्री पैकेज्ड उत्पादों पर पांच फीसदी जीएसटी प्रस्तावित की थी। कंपनियों ने डीलरों को 18 जुलाई के बाद से ही बढ़े दाम पर उत्पाद मिलने की जानकारी दी है। दाम बढ़ने के बाद आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं एक लीटर दूध के दाम 55 रूपये व डेयरी वाले एक लीटर दूध के दाम 58 रुपये हैं।
previous post