The Journalist Post
Punjab

अस्पताल में रात के समय चला खूनी खेल, Emergency में घुसकर तलवारों से किए वार

लुधियाना (TJP) : महानगर में बदमाशों के हौसलें बढ़ते ही जा रहे है। देर रात सिविल अस्पताल में मेडीकल करवाने आए युवक पर एमरजैंसी के अंदर ही हमला कर दिया गया। छोटी उर्म के हमलावारों ने युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की। उस दौरान एमरजैंसी में डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौजूद था। जोकि डर कर इधर-उधर छुप गए और कुछ वहां से बाहर भाग गए।हमलावरों ने एमरजैंसी के अंदर पड़ा सारा सामान फैंक दिया और खिडक़ी एवम दरवाजों के शीशे तक तोड़ दिए। युवक को गंभीर घायल कर हमलावर आसानी से वहां से फरार हो गए। इसी दौरान घायल युवक के परिजन भी पहुंच गए। जोकि उसे सीएमसी अस्पताल ले गए। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वारदात देर रात करीब पौने 12 बजे की है। जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार (17) की ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी में कुछ युवकों से लड़ाई हुई थी। वह मैडीकल करवाने के लिए अपने दोस्त के साथ सिविल अस्पताल आया था। जब वह एमरजैंसी के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। तब उसके साथ मारपीट करने वाले आधा दर्जन के करीब युवक वहां पहुंच गए। उन्हे देखकर श्रवण का दोस्त बाहर की तरफ भागा और श्रवण एमरजैंसी के अंदर की तरफ जाकर छुपने लगा। हमलावर भी उसका पीछा करते हुए अंदर पहुंच गए।

जहां उन्होने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। एमरजैंसी का सामान उठा-उठा कर उस पर मारना शुरू कर दिया। हमलावरों ने बुरी तरह से श्रवण के साथ मारपीट की और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर एमरजैंसी में मौजूद स्टाफ भाग गया और स्टूडेंट्स अंदर छुप गए। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। यहा बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। जहां सिविल अस्पताल जंग का अखाड़ा बना है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाए हो चुकी है। जिसमें सिविलअस्पताल की एमरजैंसी के अंदर या बाहर झगड़े हुए है। फिर भी पुलिस प्रशासन सिविल अस्पताल की सुरक्षा नहीं बढ़ा रही है। सुरक्षा के नाम पर चौकी में रात को सिर्फ एक पुलिस मुलाजिम ही होता है।

Related posts

सीएम मान का ऐलान ! कैप्टन और रंधावा की पेंशन और अन्य लाभ किये जाएंगे बंद 

Rajnish

पंजाब सहित 122 जगह NIA की छापेमारी, लॉरेंस-गोल्डी के करीबियों पर बड़ी कार्रवाई

Rajnish

बड़ी खबर : जालंधर के इस पूर्व विधायक ने थामा ‘आप’ का दामन

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!