The Journalist Post
Punjab

पंजाब में 100 फीट गहरी खाई में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से 3 श्रद्धालुओं की मौत

गढ़शंकर: गढ़शंकर के बीत इलाके में स्थित तपस्थल श्री खुरालगढ़ में माथा टेकने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 31 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवांशहर के अस्पताल में  दाखिल कराया गया है।

परागपुर व मुबारकपुर बेट गांव, बलाचौर जिला नवांशहर के करीब 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर श्री खुरालगढ़ साहिब तपस्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे। तपस्थल खुरालगढ़ में माथा टेकने के बाद जब वे चरण छोह गंगा की तरफ जा रहे थे कि उनकी ट्रैक्टर-ट्राली बस्सी गांव के पास पहाडिय़ों में अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गए।  घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों व बीनेवाल चौकी पुलिस ने श्रद्धालुओं को खाई में से बाहर निकाला और हिमाचल प्रदेश के बाथड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद सिविल अस्पताल नवांशहर रैफर कर दिया।

सिविल अस्पताल नवांशहर में डाक्टरों ने भूपिंद्र कौर पुत्री हरबंस (23), महिंद्र कौर पत्नी प्यारे लाल (60) व सुखप्रीत कौर पुत्री दविंद्र सिंह (19) को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में गोपाल राम, समर, सर्बजीत सिंह, हरविलास, तनवीर सिंह, हरप्रीत कौर, परमिंद्र कौर, अरविंदर कुमार, कमलजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रेम चंद, मोहन  लाल, बलजीत कौर, पूनम, परमवीर सिंह, सीमा रानी, कुलविंद्र कौर, जतिन, हरदीप कौर, कुलवीर  सिंह, शादी राम, नवप्रीत, सुनीता, कुलदीप कौर, परमिंद्र कौर, परनीत, चमन लाल, बबीता, रामपाल, कुलविंद्र, भागो सहित 31 घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल नवांशहर में किया जा रहा है। वहीं गुरप्रीत कौर पत्नी हरबंस सिंह को सरकारी अस्पताल मोहाली में रैफर किया गया है।

Related posts

Jalandhar News: इंतकाल के बदले 15 हजार रिश्वत मांगने वाला पटवारी दबोचा, पहले भी ले चुका है 25 हजार रुपये

Rajnish

विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल

Rajnish

सबसे ऊंचा डांस…37 हजार फीट ऊंचाई पर उड रहे प्लेन में बारातियों ने किया डांस

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!