जालंधर (रजनीश शर्मा ) : थाना मकसूदां की पुलिस ने आज 2 नशा तस्करों को 10 किलो चूरा पोस्त के साथ काबू करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मकसूदां मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने विधीपुर के समीप नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर एक महिला तथा एक युवक सिर पर बोरा रखकर जा रहे थे। शक के आधार पर दोनों को पुलिसकर्मियों ने रोका तथा प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली जिसमें से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को तुरंत काबू किया और उनके खिलाफ एन.डी.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ लाली निवासी गांव चांदपुरा पतारा तथा आशा उर्फ रीना पत्नी सरबजीत सिंह साबी निवासी कपूरथला के रूप में हुई है। आशा का पति कश्मीर में काम करता है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चूरा पोस्त किससे लेकर आए थे तथा किसे सप्लाई देनी थी।