The Journalist Post
Punjab

पंजाब में हर महीने SEXTORTION की 18 शिकायतें, सावधानी बरतें…

The journalist post : जब भी आप सोशल मीडिया पर किसी लड़की या महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखें तो सोच-समझकर एसेप्ट करें। यह कोई शातिर भी हो सकती है, जो आपको झांसे में लेकर सेक्सटॉर्शन कर सकती है, क्योंकि पंजाब में हर महीने सेक्सटॉर्शन (यानी अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी दे धन उगाही) की 18 शिकायतें आ रही हैं। पिछले 6 महीने में इस तरह के 100 से ज्यादा मामले उजागर हो चुके हैं।

सेक्सटॉर्शन गैंग की शातिर लड़कियां पहले पुरुषों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं। रिक्वेस्ट एसेप्ट होने पर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनका अश्लील वीडियो बनाती हैं और फिर वायरल करने की धमकी दे उनसे मोटा पैसा ऐंठती हैं। शिकार होने वालों में पुलिस कर्मचारी, अधिकारी, डॉक्टर, वकील, राजनेता आदि शामिल हैं। ये महिलाएं अधिकतर पढ़े-लिखे व पैसे वाले लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, जिनका सोशल मीडिया प्रोफाइल काफी रिच होता है। झांसे में आए कुछ लोग पैसा न होने व बदनामी के डर के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठा चुके हैं। पढ़िए, सेक्सटॉर्शन के बारे में…

सोशल मीडिया पर अंतरंगता पड़ रही भारी

शातिर महिलाएं सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज पहले करती हैं दोस्ती, फिर नग्न होकर वीडियो कॉलिंग का देती हैं ऑफर, उन्हीं वीडियो को रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी दे वसूल रहीं मोटी रकम

पांच स्टेप से समझिए कैसे 30 से लेकर 55 की उम्र वाले हो रहे शिकार

1-फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद 5-6 महीने करती हैं फॉलो

शातिर लड़कियां व महिलाएं पुरुषों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद बार-बार मैसेज करती हैं ताकि पुरुष इनकी फ्रेंट रिक्वेस्ट एसेप्ट कर लें। रिक्वेस्ट एसेप्ट हो जाती है तो पहले ये नॉर्मल चैट कर उनका यकीन जीत लेती हैं। इस दौरान परिवार व उनके सर्किल की चर्चा कर जानकारी जुटाती हैं कि पुरुष किस स्तर का है व उसके पास कितने पैसा हो सकता है।

2-फिर शुरू होती है अश्लील चैटिंग और वीडियो कॉलिंग

जब पुरुषों को इन लड़कियों पर विश्वास हो जाता है तो वे उनसे अश्लील चैटिंग शुरू कर देती हैं। लड़कियां पहले वीडियो कॉलिंग पर खुद को नग्न दिखाती हैं, फिर पुरुष को भी ऐसा करने को कहती हैं। जैसे ही वह नग्न हो वीडियो कॉलिंग करता है पुरुष ऐसा करता है तो वे रिकॉर्ड कर लेती हैं, बाद में वायरल करने की धमकी दे रुपए मांगने लगती हैं।

3-परिजनों व दोस्तों को न्यूड वीडियो भेजने की देती हैं धमकी

पीड़ित के रिकॉर्ड नग्न वीडियो को पहले उसके वाॅट्सएप पर भेजा जाता है। फिर लड़कियां नॉर्मल कॉल कर पुरुष को धमकाती हैं कि उसने उसकी नग्न वीडियो रिकार्डिंग कर ली है, अगर उसे पैसे नहीं दिए तो उसकी नग्न वीडियो उसके परिवार के सदस्यों और दोस्तों तक भेज देगी। पुरुष वीडियो देख घबरा जाता है और पैसे देने के लिए राजी हो जाता है।

4-10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक करती हैं डिमांड

ब्लैकमेलिंग के दौरान पहले तो लड़कियां पुरुष से 10 हजार रुपए मांगती है, जब वह ये पैसा दे देता है तो वह उसे कॉल करती है कि उसके पास अब ट्रांजेक्शन की डिटेल आ गई है,और पैसा चाहिए। फिर 50,000 और फिर 10 लाख रुपए की मांग करती हैं। महिलाएं आश्वासन देती हैं कि अगर वो पैसे देगा तो वीडियो हमेशा के लिए डिलीट कर देगी।

5-यूपी, बिहार, झारखंड, अहमदाबाद और बंगाल से चल रहा खेल

पुलिस और साइबर क्राइम सेल को मिली अब तक की शिकायतों की जांच में सामने आया, कि यह सारा खेल यूपी, बिहार, झारखंड और वेस्ट बंगाल से चल रहा है। पुरुषों को झांसे मे लेने वाली लड़कियां व महिलाएं इन क्षेत्रों की हैं। बैंकों से विभिन्न फ्रॉड ट्रॉंजैक्शन के मामले भी इन क्षेत्रों से ही अंजाम दिए जा रहे हैं।

ऐसे करें बचाव

  • सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से आई फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करें।
  • अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व वेब कैमरें बंद कर दें जब वे प्रयोग में न हों।
  • किसी भी पर्सनल वीडियो को सोशल मीडिया पर अंजान लोगों के साथ शेयर न करें। शिकार होने पर 1930 पर शिकायत करें।
  • अंजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो रिसीव न करें, क्योंकि आप सेक्सटॉर्शन गैंग का हो सकते हैं शिकार
  • फौरन नंबर ब्लॉक करें और 1930 पर शिकायत करें

Related posts

साढ़े आठ करोड़ की डकैती की मास्टरमाइंड ‘डाकू हसीना’ पति सहित गिरफ्तार

Rajnish

खत्म हुआ CBSE Students का इंतजार! इस Direct Link से करें चेक रिजल्ट

Rajnish

पहले पोते ने सोचा खुदकुशी कर लूं… बाद में कर दी दादा की हत्या, वजह चौंका देगी

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!