जालंधर (रजनीश शर्मा ):- दशहरा का पर्व आज पूरे भारत में बड़े ही उत्साह और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्री राम जी ने रावण का वध किया था और सीता माता जी को उनके कारावास से मुक्त करवाया था। जालंधर के भार्गो कैंप में भी दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन यहां की तस्वीरें कुछ अलग ही नजर आ रही है। कुछ बच्चों ने मिलकर रावण के पुतले को अलग ही रूप दिया है। 16 वर्षीय निशु ने ड्रैगन पर सवार रावण का पुतला बनाया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है। निशु का कहना है कि वह और उनके साथी पिछले 6 वर्षों से रावण के पुतले बना रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है, जिसमें उन्हें पड़ोस के उनके साथियों का साथ मिला है। निशु का कहना है कि उन्होंने करीब एक महीने में रावण का यह पुतला तैयार किया है। वहीं दूसरी मोहल्ला निवासी शेर सिंह का कहना है कि बच्चों द्वारा किया जा रहा प्रयास काबिले तारीफ है और उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के काम करने से बच्चों का ध्यान खेल-कूद और ऐसी चीजें बनाने की ओर जाता है न कि नशे करने की ओर।
previous post