The Journalist Post
India

125 यूनिट बिजली योजना से कांगड़ा, चंबा और ऊना के करीब पौने 4 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिल आया शून्य

धर्मशाला (TJP):- प्रदेश सरकार की निशुल्क 125 यूनिट बिजली योजना से कांगड़ा, चंबा और ऊना के करीब पौने चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। जुलाई से शुरू हुई 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के तीन जिलों के इन उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। पहले 60 यूनिट के चलते अप्रैल में कांगड़ा और चंबा जिलों में पौन दो लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य था। अब 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना का पहले से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। तीन जिलों में 7,39,113 उपभोक्ताओं में 3,69,633 ने 125 यूनिट से अधिक बिजली का प्रयोग किया है। 3,69,480 उपभोक्ताओं का जुलाई का बिजली बिल शून्य आया है। वर्तमान में कांगड़ा जिले में कुल 449376 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें 2,13,514 का बिल शून्य है। 2,35,862 उपभोक्ताइों ने 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत की है। ऊना में 1,70,359 उपभोक्ता हैं। इनमें 58,975 का बिल शून्य है। 1,11,384 ने 125 यूनिट से ज्यादा बिजली का प्रयोग किया है। चंबा जिले में 1,19,378 उपभोक्ता हैं। इनमें 96,991 का बिजली बिल शून्य है। 22,387 ने 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत की है। तीनों जिलों में चंबा में 80 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता का बिल शून्य है।
बिजला बोर्ड के मुख्य अभियंता अजय गौतम ने कहा कि सरकार की 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के चलते कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों के 3,69,480 घरेलू उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। निशुल्क 125 यूनिट बिजली योजना का सबसे अधिक लाभ चंबा जिले के उपभोक्ताओं को मिला है। चंबा जिले में कुल 1,19,378 उपभोक्ताओं में 96,991 उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो है। मात्र 22,387 ने 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत की है।

Related posts

पंजाब में पशुओं में फैली लंपी स्किन बीमारी के कारण हालात चिंताजनक

Rajnish

8 महीने की बच्ची का गला दबाकर की हत्या

Rajnish

नया संसद भवन का काम इस महीने पूरा होगा , PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!