Haryana News : हरियाणा सरकार ने पहली बार ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कुंवारों को पेंशन देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन देने का फैसला खट्टर सरकार ने लिया है। कुंवारों के लिए ऐसी पेंशन योजना लाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। गौरतलब है कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक 60 साल के अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 45 से 60 साल के अविवाहित लोगों को यह पेंशन उस स्थिति में मिलेगी, जब सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी। CM ऑफिस की तरफ से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम से हरियाणा में सवा लाख कुंवारों को पेंशन का लाभ मिलेगा।
हरियाणा में आगामी 1 माह के अंदर इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। हरियाणा में अभी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है, वहीं दूसरी ओर बौने, किन्नरों को भी आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक कुंवारों को भी सरकार 2,750 रुपये पेंशन दे सकती है।
हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जहां लिंगानुपात की स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। हालांकि बीते 10 सालों में हरियाणा के लिंगानुपात में 38 अंकों का सुधार भी आया है। साल 2011 में लिंगानुपात 879 था, लेकिन अब 2023 में एक हजार लड़कों के पीछे लड़कियों की संख्या 917 हो गई है।
बिगड़े लिंगानुपात के कारण यहां लड़कियों की संख्या काफी कम हैं। यहां पश्चिम बंगाल, असम, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से लड़कियां खरीदकर लाई जाती है। कुछ लड़कियां सीधे खरीदी जाती है तो कुछ दिल्ली रास्ते हरियाणा पहुंचाई जाती है।