The Journalist Post
Punjab

1 अगस्त तक बढ़ाया बिश्नोई का पुलिस रिमांड, गैंगस्टर राणा मर्डर केस में पुलिस करेगी पूछताछ

मुक्तसर (TJP) – करीब पौने दो वर्ष पहले मलोट के गांव औलख में बंबीहा ग्रुप के रणजीत सिंह राणा मर्डर केस में सदर मलोट पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मलोट अदालत में पेश किया। अदालत ने बिश्नोई का पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ा दिया है। 22 अक्तूबर 2020 को मलोट-मुक्तसर मार्ग पर स्थित गांव औलख में बंबीहा ग्रुप के रणजीत सिंह राणा को तीन शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां चला मार डाला था। उस समय रणजीत राणा अपनी गर्भवती पत्नी का चेकअप करवाने के लिए एक क्लीनिक आया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अब तक इस मामले में करीब छह से ज्यादा गैंगस्टरों से पूछताछ कर चुकी है। 21 जुलाई को पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मलोट लाकर अदालत से सात दिन का रिमांड लिया था। गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने बिश्नोई को फिर से अदालत में पेश कर रिमांड मांगा। इस पर जज दिलशाद कौर ने एक अगस्त तक चार दिन का रिमांड और बढ़ा दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। डीएसपी मलोट बलकार सिंह संधू ने बताया कि अदालत ने बिश्नोई का चार दिन का और रिमांड दिया है। अब एक अगस्त को लॉरेंस बिश्नोई को फिर मलोट अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts

PSEB 12th Result Declared: फिर मारी लड़कियों ने बाजी एक Click में करें चेक

Rajnish

अमृतसर में तेज बारिश से सडक़ें हुई जलमग्न

Rajnish

पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा मंत्री बैंस ने दिए यह आदेश

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!