The Journalist Post
India

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, 18 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम

शिमला (TJP)- हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने को कहा है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश में 19 सड़कें, 40 बिजली ट्रांसफार्मर  और 17 पेयजल योजनाएं बाधित थीं। सोमवार रात को गोहर (मंडी) में 73.0, सुंदरनगर 40.4, शिमला 36.5 और मंडी में 25.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बरसात से दोफदा-दारनघाटी सड़क पर सफर हुआ मुश्किल
वहीं, रामपुर बुशहर के तहत दारनघाटी-दोफदा मार्ग की खस्ताहालत के कारण बागवानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने की चिंता सता रही है। हालत यह है कि मार्ग पर गड्ढों की भरमार हैं, वहीं कई स्थानों पर डंगे भी गिर चुके हैं। सड़क पर पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात के मौसम में सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत दोफदा के प्रधान तिरलोक चंद की अगुवाई में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रामपुर और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला। उन्होंने बताया कि बार-बार मांग के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क की सुध नहीं ले रहा है। इस वजह से ग्रामीण खतरों के साये में सफर करने को मजबूर हैं।

Related posts

नारी शक्ति अब सुरक्षा का जिम्मा भी संभाल, नियंत्रण रेखा के पास महिला पायलटों ने उड़ाए फाइटर जेट

Rajnish

रजिस्ट्रेशन फेल हुआ तो देना पड़ेगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, अक्टूबर से लागू होगा नियम

Rajnish

धार्मिक स्थल से माथा टेक वापिस लौट रहे परिवार के 3 सदस्य के मौत्त

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!