अमृतसर (TJP):-अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के बच्चे इसी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र हैं और आरोपियों ने स्कूल में दहशत फैलाने के लिए दो मोबाइल फोन से यह संदेश वायरल किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153-ए, 505, 507 और आईटी एक्ट की धारा 66-एफ के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने दी है। पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाने का खतरनाक मैसेज वायरल होने के तुरंत बाद ही डीसीपी (डी.) मुखविंदर सिंह भुल्लर हरकत में आ गए। एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा तथा सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरबिंदर सिंह समेत कई पुलिस पार्टियों ने इसमें जांच शुरू कर दी। जिन दो मोबाइल फोनों से मैसेज वायरल हुआ था, पुलिस ने दो घंटों के भीतर ही उनका पता लगा लिया।
मोबाइल नंबर के आधार पर हुए थे ट्रेस
सीपी अरुणपाल सिंह ने बताया कि इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरबिंदर सिंह ने आरोपी दविंदर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बसंत एवेन्यू और रोहित मरवाहा पुत्र किशन कुमार निवासी सूरज एवेन्यू को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर गुरबिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि दोनों के बच्चे स्प्रिंग डेल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र हैं और आरोपियों ने स्कूल में दहशत पैदा करने के लिए यह मैसेज वायरल किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उक्त दोनों मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिनसे आरोपियों ने यह संदेश वायरल किया था।
सीपी ने बच्चों के परिजनों के नाम दिया संदेश
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने विद्यार्थियों खासकर स्कूली बच्चों के परिजनों के नाम एक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों को टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूक करें। परिजन अपने बच्चों को इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के कानून के बारे में भी जानकारी दें, ताकि बच्चे भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करें।