लुधियाना (TJP) :-लुधियाना के दुगरी के शहीद भगत सिंह नगर इलाके में मां से मारपीट कर तीन महीने के बच्चे को अगवा करने का मामला कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा लिया है। चौबीस घंटे से पहले सात टीमों द्वारा मामले की जांच और नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चा बठिंडा से पुलिस ने बरामद किया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं।
बच्चे का करीब साढ़े चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ था मगर अभी इस मामले में पैसे मिलने बाकी थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने इस मामले में शिमलापुरी बसंत नगर निवासी इंद्रपाल सिंह उर्फ सोनू, राम सिंह उर्फ मस्तू, शिमलापुरी स्थित शाहिद मोती राम मोहल्ला निवासी सोनू कुमार, मोहल्ला सुखदेव नगर निवासी रविंदर उर्फ रवि, बरोटा रोड स्थित मोहल्ला गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी संजय मिश्रा, बिहार के जिला बेतिया स्थित गांव माधोपुर निवासी वरिंदर चौधरी उर्फ ठेकेदार, गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी प्रवीण कौर उर्फ रानी, बठिंडा के प्रताप नगर निवासी रमनदीप कौर और उसके पति सुरिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए दो बाइक और दो लाठियां भी बरामद कर ली हैं। पत्रकारवार्ता में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सिटी डॉ. नरेंद्र भार्गव, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रुरल रवचरण सिंह बराड़ के साथ अन्य अधिकारियों ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब निहाल की मां नेहा घर के आंगन में काम कर रही थी। इसी दौरान दो बाइकों पर पांच युवक आए। एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग तो बाहर खड़े रहे, जबकि सोनू कुमार और इंद्रपाल अंदर गए। उन्होंने अंदर जाते ही नेहा को पीटा और बच्चे को उठा कर वहां से फरार हो गए। सभी लोग डेहलों इलाके में जाकर इकट्ठा हुए और वहां से सोनू, वरिंदर और प्रवीण तीनों ने रायकोट में जाकर बठिंडा के लिए टैक्सी की। जांच के दौरान पुलिस के पास कड़ी दर कड़ी जुड़ती गई और पुलिस को लीड मिलती गई। बाद में पता चला कि बच्चे का साढ़े चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ है। आरोपियों ने बच्चा बठिंडा के दंपत्ति को देना था और वहां से पैसे लेने थे। बठिंडा के दंपति ने आगे अपने रिश्तेदार को बच्चा देना था। मगर पुलिस ने बठिंडा में जाकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और इस मामले में नौ आरोपियों को काबू किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि यह पूरा गैंग कैसे ऑपरेट करता है। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल किया है और जांच करने में जुटी है।
previous post