जालंधर (रजनीश शर्मा ):- पंजाब में मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने राज्य में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मौसम बदलने वाला है। 25 सितंबर के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा और रात को हल्की ठंड होगी। इसके अलावा कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, होशियारपुर, पटियाला, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन, बरनाला, मानसा, संगरूर, एस.ए.एस. नगर और फतेहगढ़ साहिब में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है।
previous post