बरनाला (TJP):- बरनाला पुलिस ने इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबरों से कॉल कर रंगदारी मांगने वालों गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार भी किया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी बलजीत सिंह व थाना सिटी 1 के प्रभारी बलजीत सिंह ने बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा, गुरविंदर सिंह उर्फ गिल व बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदर निवासी कोटदूना बरनाला को गिरफ्तार किया है।
इन्होंने पिछले दिनों लवली गर्ग निवासी बरनाला व हरिंदर सिंह प्रोड्यूसर कोटदूना से क्रमश: 20 लाख रुपये व 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। एसएसपी मलिक ने बताया कि लवली गर्ग मोबाइल बेचने की दुकान चलाते हैं, जबकि हरिंदर सिंह कोटदूना टेलीफिल्म बनाते हैं। एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टरों के कब्जे में से छह मोबाइल फोन, एक पिस्तौल 315 बोर, एक कारतूस व एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। विदेश बैठे तीन गैंगस्टरों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के तार फिलिपींस में रह रहे मूलोवाल निवासी जगसीर सिंह उर्फ ज्ञानी संघेडा, जर्मनी में रह रहे लिधडां निवासी हरविंदर सिंह उर्फ विंदी व अमेरिका में रह रहे अजायब खान उर्फ खान दुगा से जुडे़ हैं। इन्हीं के इशारे पर ये रंगदारी मांगते थे। तीनों को विदेश से लाने की कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
सुखा दुनेके बताकर मांगते थे रंगदारी
एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि जांच में सामने आया कि बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि जगसीर सिंह उर्फ ज्ञान संघेडा के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को गैंगस्टर सुखा दुनेके बताकर रंगदारी मांगते थे।
इतने मामलों में संलिप्त होने के बावजूद कैसे पहुंचे विदेश
गैंगस्टर जगसीर सिंह उर्फ ज्ञानी, जो फिलिपींस में बैठा है, हरविंदर सिंह उर्फ विंदी जर्मनी में बैठा है और अजायब खान उर्फ खान दुगा अमेरिका में है, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इतने मामलों में लिप्त होने के बावजूद आरोपी विदेश कैसे पहुंचे, यह भी जांच का विषय है।