जालंधर (रजनीश शर्मा ): नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए ड्रग्स विभाग और पुलिस ने बुधवार को होलसेल दवाइयों की दुकानों पर दबीश दी। जानकारी के अनुसार ड्रग कंट्रोल अफसर अनुपमा कालिया एवं पुलिस विभाग की टीम में पटेल अस्पताल के साथ लगती आशीर्वाद मेडिकल एजेंसी पर छापामारी की। दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर नकली दवाइयां बेची जाती है। विभागीय टीम ने यहां से दवाइयां बरामद की है और उनकी जांच की जा रही है की दवाइयां नकली है या असली।