चंडीगढ़ (TJP) :- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक से जांच होनी थी। आरोपी के फरार होने के बाद अलर्ट हुई पंजाब पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा से जुड़ा बॉर्डर सील कर दिया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गुरमीत चौहान मानसा पहुंच गए हैं और पुलिस से जानकारी हासिल कर रहे हैं। मानसा के अलावा आस पास के जिलों के बॉर्डर पर पुलिस ने सख्त नाकाबंदी कर दी है। पुलिस को संदेह है कि दीपक शायद कहीं किसी नजदीकी गांव में छिपा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दीपक पंजाब से हरियाणा में दाखिल हो चुका है। वहीं लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकी दी है कि पुलिस उनके साथी के साथ कुछ न करे। हमें मजबूर न करे।
सामने आई पुलिस की लापरवाही
इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। गैंगस्टर दीपक गोइंदवाल साहिब जेल में बंद था। कपूरथला जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह ने बताया कि काफी समय पहले गैंगस्टर दीपक टीनू कपूरथला जेल में बंद था लेकिन जब दिल्ली पुलिस उसे रिमांड पर लेकर गई तो वहां से आने के बाद उसे गोइंदवाल साहिब जेल में शिफ्ट कर दिया गया। कपूरथला जेल में उसके कुछ विरोधी गैंग के लोग बंद थे। मानसा पुलिस उसे वहां से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। सूत्रों के अनुसार, दीपक सीआईए स्टाफ के बाहर से जब फरार हुआ तो उसे हथकड़ी नहीं लगाई हुई थी। वहीं टीनू के फरार होने के बाद मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिद्धू की मां ने कहा कि पुलिस जवाब दे, आखिर टीनू कैसे भाग गया। उनकी मां ने कहा कि वे पंजाब सरकार और पुलिस से संतुष्ट नहीं हैं। मूसेवाला मर्डर केस की प्लानिंग में आखिरी कॉन्फ्रेंस कॉल लॉरेंस और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी। 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हो गया था।
हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है टीनू
गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। टीनू के पिता पेंटर हैं। दीपक कुमार उर्फ टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास समेत 35 से अधिक केस दर्ज है। वह 2017 से जेल में है। पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उसने भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या की, वहीं पंजाब में गैंगसर लवी डियोडा की गोली मारकर हत्या की। दीपक के बाद उसका छोटा भाई चिराग भी नशीले पदार्थों की तस्करी व गाड़ी छिनने के मामले में पकड़ा गया है।
previous post