कपूरथला (TJP) : जिला पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अवैध पिस्तौल, कारतूसों की बरामदगी करते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने एक पैट्रोल पंप को लुटने की वारदात की साजिश तैयार की थी। गिरफ्तार आरोपियों के 2 अन्य साथियों की तलाश जारी है एस.एच.ओ. तलवंडी चौधरियां यादविंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ टी-प्वाइंट बिधीपुर में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक स्कूटी नम्बर पी.बी. 08 डी.क्यू. 2695 को रुकने का इशारा किया गया तो स्कूटी सवारों ने तेजी के साथ स्कूटी को भगाते हुए फरार होने की कोशिश की। इस दौरान उनकी स्कूटी की टक्कर बिजली के खंभे के साथ हो गई। जब इनको अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम ने जांच दौरान देखा कि स्कूटी चालक गुरविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र बलवीर सिंह निवासी टिब्बा के सिर पर चोट लगी थी और पीछे बैठा नौजवान सुरिंद्र सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव खिजरपुर के मामूली चोट लगी थी इस दौरान जब पुलिस टीम ने इनको उठाया तो सुरिंद्र सिंह उर्फ घुग्गी की कमर में से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। इस पर थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके घायल गुरविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी को अस्पताल दाखिल करवा दिया। जब गिरफ्तार आरोपी सुरिंद्र सिंह उर्फ घुग्गी से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि वह अपने 3 अन्य साथियों प्रिंसपाल सिंह पुत्र परमजीत सिंह अमरकोट, गुरअमरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र निर्मल सिंह निवासी मुंडी शहरियां व गुरसेवक सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी ठट्टा के साथ मिल कर बूलपुर का पैट्रोल पंप लुटने की साजिश तैयार कर रहे थे।
previous post
next post