नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और वह मेडल जीतने से केवल एक कदम दूर है। क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हार का सामना किया। अब 6 अगस्त को भारतीय मेंस हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच जर्मनी से होना है। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराया था। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फैंस भारतीय मेंस हॉकी टीम बनाम जर्मनी का मैच देख सकते हैं?पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी इवेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जिसमें भारत, जर्मनी, नीदरलैंड, और स्पेन का नाम शामिल है। भारत ने रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर अपनी सेमीफाइनल की राह पक्की की। अब दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर हॉकी इंटरनेशनल फेडरेशन ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका मतलब है कि वह सेमीफाइनल में खेल नहीं पाएंगे। इस स्थिति में भारत को सेमीफाइनल में 15 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा।
previous post