जालंधर (रजनीश शर्मा ): थाना मकसूदां की पुलिस ने हाईवे पर गन प्वाइंट तथा तेजधार हथियारों से लैस 3 लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने फिलहाल बताया कि 2 युवक जो सिख वेशभूषा में तथा एक मोना व्यक्ति को काबू किया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके में इन तीनों लुटेरों ने आतंक मचा रखा था। गत दिनों थाना मकसूदां के अधीन आते गांव काहनपुर के समीप गन प्वाइंट पर टिप्पर चालकों से 13 हजार नकदी, 2 मोबाइल तथा 2 बालियां लूट कर फरार हो गए थे। दूसरे दिन लुटेरों ने अलावलपुर के आसपास भी गन प्वाइंट पर तथा कृपाणों से हमला कर 2 ट्रक ड्राइवरों से 46 हजार नकदी, मोबाइल तथा अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इन लुटेरों ने पिछले 15 दिनों में करीब 10 लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है तथा सूत्र बताते हैं कि पुलिस के पास वे सारी वारदातों को मान गए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह सभी लुटेरे रईया (अमृतसर) के इलाके के हैं तथा वारदात करने के बाद वे रईया में जा छिपते थे। पकड़े गए आरोपियों में से 2 पर पहले भी कई क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा कर सकती है।