कोलकाता : कोलकाता में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना के बाद पूरे देश में डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया है। हजारों रेजिडेंट डॉक्टर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने पीड़िता को न्याय मिलने तक काम बंद करने की चेतावनी दी है। इस घटना के चलते आज से देशभर के सरकारी अस्पतालों की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाओं को भी बंद करने का फैसला लिया है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 13 अगस्त से देशव्यापी विरोध के तहत ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है। यह विरोध 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट (PGT) डॉक्टर के साथ हुए यौन उत्पीड़न और उसके बाद हत्या की घटना के खिलाफ है। इस घटना के बाद से पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जो अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया है।
previous post