जालंधर (रजनीश शर्मा ) :- जिले में लम्पी चर्म रोग 6 नए मामले सामने आए हैं। इस संबंधी पशु पालन विभाग जालंधर के डिप्टी डायरैक्टर हरमिंद्र सिंह ने बताया कि अब तक कुल 8146 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7302 रिकवर हो गए हैं व जिले में 436 पशुओं की मौत हो चुकी है तथा आज 5 पशुओं की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 56831 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। पशुओं का डिस्पैंसरियों तथा अस्पतालों में रूटीन की तरह इलाज किया गया।