अपरा (TJP): गत दिन राखी बांधने गए परिवार के घर पर हाथ साफ करते हुये अज्ञात चोर घर में दाखिल होकर चांदी के गहने व नकदी चोरी करके रफूचक्कर हो गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुलवंत राम पुत्र हंस राज वासी गांव मसानी हाल वासी गांव चक साहबू ने बताया कि वह गांव चक साहबू में परिवार समेत किराए पर रहता है। गत मिती 10 अगसत रात लगभग 8 वजे में अपनी पत्नी व तीन बेटियों के साथ रिश्तेदारों में राखी का पर्व मनाने के लिए गया था। इस दौरान में 11 अगसत राखी वाले दिन दोपहर लगभग 1.30 वजे जब घर आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, छत की मोमटी का दरवाजा खुला था। अंदर कमरे में अलमारी से भी सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोर लड़की के सकूल बैग में पड़ी अलमारी की दूसरी चाबी निकालकर अलमारी से 16 हजार रुपए की नकदी, बच्चों द्वारा अलग से रखे हुए 4200 रुपए, तीन-तीन तोले के चांदी के दो कड़े, लगभग 10 तोले की चांदी की पायलों का जोड़ा व दो चार्जर चोरी करके फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौंकी अपरा की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।