The Journalist Post
India

कार खाई में गिरी, चार की मौत

शिमला (TJP):- थाना क्षेत्र कुमारसैन के ओड़ी-मशिनखड़ मार्ग के सोनाधर के पास शनिवार रात को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। कार ठियोग से थाचडू करेवथी की ओर आ रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए रामपुर के खनेरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम को एक गाड़ी ठियोग से थाचडू करेवथी की ओर आ रही थी, जैसे ही गाड़ी सोनाधार के पास पहुची तो चालक गाड़ी पर से नियंत्रित खो बैठा और गाड़ी सड़क से करीब 250 मीटर नीचे जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते है छबिशी क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच कर मदद करने में जुट गए। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुची। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी एचपी 41-0545 है और मृतकों की पहचान केशव खाची (50) पुत्र कौल राम पीओ व तहसील ठियोग, विजय राम पुत्र गंगा देव राम गांव मृतियाना डाकघर डिगवा देवली जिला गोपाल बिहार, मिराज अली व शंभु अंसारी बिहार के तौर पर हुई है। जबकि घायल व्यक्ति का नाम नजीरुद्दीन अली है। मरने वालों में तीन प्रवासी मजदूर हैं और एक व्यक्ति ठियोग का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर बुशहर चद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात को कुमारसैन के ओड़ी-मशिनखड़ मार्ग के सोनाधर में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है, जबकि अन्य एक व्यक्ति घायल है जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

ओडिशा : ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी पहुंच रहे बालासोर

Rajnish

केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर ने जेल अधिकारियों को दी धमकी

Rajnish

लंदन में बनेगा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर ओडिया मूल के उद्योगपति ने दिए 254 करोड़

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!