नई दिल्ली (TJP):- दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी के दौरान एसीबी अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप समर्थक अधिकारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी में तैनात इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर वह एसीपी राजेंद्र कुमार, महिला एसआई लीला डबराल, एएसआई चार्ली, दलजीत सिंह रंधावा व अन्यों के साथ जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित विधायक के घर तलाशी के लिए पहुंचे। पहली मंजिल पर दरवाजा खटखटाने पर विधायक के भाई ने दरवाजा खोला। इस बीच विधायक की पत्नी सफिया भी वहां आ गई। कागजात दिखाने के बाद घर की तलाशी की बात की गई तो विधायक की पत्नी भड़क गई। उन्होंने अपने बेटे को आवाज देखकर लोगों को इकट्ठा करने के लिए कहा। कुछ ही देर में विधायक के घर के बाद 40-50 लोग इकट्ठा हो गए। इन लोगों ने जबरन टीम को बाहर निकालकर धक्कामुक्की व मारपीट शुरू कर दी। बाद में विधायक के घर के नीचे बने बेसमेंट में बंधक बना लिया। करीब 15-20 मिनट वहां बंधक बनाकर बदसलूकी की गई। उनसे एक लिफाफा और फाइल छीन ली गई। बाद में जामिया नगर थाना पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें बचाया गया। मारपीट और हमले में एएसआई चार्ली और दलजीत सिंह रंधावा को चोट लगी। मारपीट में जुहैब खान व आरिज खान के नाम पता चल गए हैं। बाकी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, दिल्ली में विशेष सीबीआई कोर्ट ने एसीबी को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की चार दिन की रिमांड दी है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड के फंड का दुरुपयोग करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले शनिवार को ही अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने अमानतुल्लाह खान के साथ हामिद अली के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। हामिद अली के घर से एक अवैध पिस्तौल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। हामिद अली ने एसीबी को बताया कि अमानतुल्लाह खान ने हथियार और नकदी अपने घर पर रखे हैं और सभी लेन-देन उन्हीं के निर्देशन पर किए जाते थे।