The Journalist Post
India

एसपीयू 10 को करवाएगा दूसरे राउंड की काउंसलिंग

मंडी (TJP) : सरदार पटेल विवि मंडी विभिन्न कोर्स में खाली बची हुईं 20 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसलिंग 10 अगस्त को करवाएगा। दस अगस्त को दस विषयों की खाली सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। फिजिक्स विषय की काउंसलिंग 12 अगस्त को करवाई जाएगी। पहले राउंड की काउंसलिंग में 80 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं। अधिकतर दाखिले हो चुके हैं। 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए विवि प्रबंधन की ओर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग 10 अगस्त को करवाई जा रही है। विवि में पहले से चल रहे छह कोर्स की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। पांच नए कोर्स शुरू किए गए हैं। उनकी कक्षाएं दूसरे राउंड की काउंसलिंग होने के बाद शुरू होंगी। पहले से चल रहे छह विषयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी और एमबीए और इतिहास शामिल हैं। पांच नए कोर्स में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, एमए पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, एमबीई, एमसीए और एन्वारमेंटल साइंस शामिल हैं। प्रशासनिक मामलों के डीन डॉ. दीपक पठानिया ने बताया कि एसपीयू में पहले राउंड की काउंसिलंग में 80 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। शेष 20 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए 10 अगस्त को काउंसलिंग होगी। बता दें कि विवि में कुल 11 कोर्स शुरू किए गए हैं। इनके लिए पहली काउंसलिंग हो चुकी है और खाली सीटों पर दूसरी काउंसलिंग 10 और 12 अगस्त को होगी।

Related posts

‘गठबंधन जारी है…’, BJP-JJP में बढ़ी खटपट पर सीएम खट्टर का बड़ा बयान

Rajnish

अगर आय ढाई लाख रुपए से कम है तब भी भरना चाहिए ITR, होंगे फायदे

Rajnish

घर में कैश रखने की लिमिट तय, इतने पैसे मिले तो जेल कि हवा खानी पड़ सकती है

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!