जालंधर (रजनीश शर्मा ): जालंधर सहित पंजाब के सभी जिलों में लगभग इमीग्रेशन और ट्रैवल एजेंसी का काम करने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वही बात की जाए इन ट्रेवल एजेंटों की तो यह अपनी झांसे में लेकर लोगों से लाखों रुपए लेकर उनको विदेश भेजने की झूठे सपने दिखाते हैं। लेकिन जब लोगों को इन जालसाज ट्रैवल एजेंटों के बारे में पता चलता है तो पहले तो वह अपने माथे पर हाथ पटक कर अफसोस करते हैं तो फिर उन्हें पकड़ने के लिए दिन-रात एक कर उनसे अपने रुपए निकालने का प्रयास करने लगते हैं। इसके बावजूद भी कानून को इन ट्रैवल एजेंटो का पता होता है लेकिन वह भी कोई कार्रवाई नहीं करते और हमेशा शिकायत दर्ज करवा कर ठोस कार्रवाई करने की बात दोहराते नजर आते हैं।