The Journalist Post
India

इंडिगो फ्लाइट में डॉक्टर बनीं तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, बचाई IPS ऑफिसर की जान

नैशनल न्यूज़ (TJP) तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन शनिवार को एक अलग अंदाज में दिखीं। दरअसल शनिवार को नई दिल्ली-हैदराबाद उड़ान के दौरान एक यात्री बीमार हो गया था, राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन भी उसी में सफर कर रही थीं। डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने बिना देर करते हुए एक डॉक्टर का फर्ज अदा करते हुए बीमार यात्री की मदद की और समय रहते उसकी जान बचाई। इंडिगो की फ्लाइट की उड़ान के समय यात्री की तबीयत खराब हो गई थी, तभी एयर होस्टेस की तरफ से पैनिक कॉल आई कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर है। मामले की गंभीरता को समझते हुए डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन आगे आईं और बीमार यात्री का इलाज किया। एक ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में सुंदरराजन को यात्री का इलाज करते हुए देखा जा सकता है। बीमार यात्री अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। 1994 बैच के अधिकारी कृपानंद त्रिपाठी उजेला को डेंगू होने का पता चलने के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उजेला ने कहा कि मैडम गवर्नर ने मेरी जान बचाई। उन्होंने एक मां की तरह मेरी मदद की, नहीं तो मैं अस्पताल नहीं पहुंच पाता।आंध्र प्रदेश कैडर के सदस्य उजेला वर्तमान में अतिरिक्त डीजीपी (सड़क सुरक्षा) के रूप में कार्यरत हैं। शुक्रवार आधी रात के आसपास तेलंगाना की राजधानी की यात्रा में आईपीएस अधिकारी ने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद एयर होस्टेस ने डॉक्टर के लिए एनाउसमैंट की। राज्यपाल सुंदरराजन जो प्रशिक्षण से एक डॉक्टर थे, ने उनका इलाज किया।

Related posts

दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Rajnish

कोरोना महामारी से जंग और मंकीपॉक्स के खतरे बड़े

Rajnish

दिल्लीः जाफराबाद में घर में मिले चार शव, इलाके में हड़कंप

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!