The Journalist Post
Fashion Featured Photography Travel

अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जालंधर के प्रधान बने अविनाश सिंगला

*RAJNISH SHARMA*08,2021sept
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पंजाब इकाई की प्रादेशिक मीटिंग आज पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल जी की अध्यक्षता में जालंधर सर्किट हाउस में हुई इस मीटिंग में पंजाब के 22 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार दिए पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल जी ने अविनाश सिंगला जी की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जालंधर जिले का प्रधान घोषित किया और कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन आने वाले समय में पंजाब में ज्यादा से ज्यादा अपनी मेंबर संख्या को बढ़ाने पर काम करेगा महामंत्री पंजाब रजनीश मित्तल जी ने कहा कहा कि अग्रोहा धाम में आध महालक्ष्मी जी का भव्य मन्दिर बहुत जल्द 100 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हो रहा है हम सभी को उसमें योगदान देना चाहिए
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान अविनाश सिंगला ने कहा कि सम्मेलन की ओर से जो भी जिम्मेवारी उन्हें दी जाएगी वह उसे तन मन धन से पूरा करेंगे और अपने कार्यकाल में अग्रवाल समाज को जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे
मनोज अग्रवाल और यूथ प्रधान रविन्द्र बंसल जी ने बताया कि राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयन्ती अबकी बार कपूरथला में मनाई जाएगी
इस मौके जालंधर से चेयरमैन संजय बंसल उप प्रधान विजय बंसल पुनीत मित्तल यूथ अग्रवाल सभा के प्रधान रविंदर बंसल उप चेयरमैन मनोज अग्रवाल गोराया से रजिंदर गोयल जी आदमपुर से गगन गुप्ता अरविंद गुप्ता सुभाष अग्रवाल सुशील गुप्ता जी संदीप जिंदल वीके बंसल विजय गुप्ता कपूरथला से तिलकराज अग्रवाल गुरदासपुर से हीरामणि अग्रवाल होशियारपुर से नवदीप अग्रवाल बटाला से अनिल अग्रवाल बंगा से विकास गुप्ता वसुधा अग्रवाल अमृतसर से राजेश अग्रवाल लुधियाना से संजीव बंसल मोगा ये जुगेश अग्रवाल पटियाला सुरेन्द्र गुप्ता जीरा हरीश अग्रवाल जी फिरोजपुर सुधीर अग्रवाल मोहाली अरुण अग्रवाल राजन गुप्ता सुभाष अग्रवाल आदि विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने आकर मीटिंग को भव्य रूप दिया

Related posts

सतगुरु ज्ञान गिरी महाराज जी के 93 जन्मदिन बरार समाज तरफ से भार्गव कैंप

Rajnish

IPL 2023:-कोलकाता नाइटराइडर्स ने चुना कप्तान,अय्यर की जगह नितीश राणा करेंगे नेतृत्व

Rajnish

अगर आप भी दांतों को रखना चाहते हैं मजबूत व सुंदर तो करे इन फूड्स का सेवन

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!