शिमला (TJP) :- हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में कमजोर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 अगस्त तक प्रदेश के कई भागों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं, 5 व 6 अगस्त के लिए प्रदेश मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार बरसात की वजह से मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 45 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। प्रदेश में 212 बिजली ट्रांसफार्मर व 20 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं।उधर, भरमौर-पठानकोट एनएच बग्गा के पास भूस्खलन से करीब नौ घंटे बंद रहा इस दौरान एनएच पर वाहनों की लाइनें लगी रहीं। सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी मौके के लिए रवाना हुई। हाईवे रात करीब 3:00 बजे बंद हुआ और मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो पाया।वहीं, कांगड़ा जिले के मुलथान के भुजलीग गांव में भारी बारिश से बड़ी मात्रा में मलबा खेतों में पहुंच गया। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। मुलथान तहसीलदार मुलथान पीसी कौंडल ने टीम सहित मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।
previous post