The Journalist Post
India Punjab World

सूडान से 561 इंडियन को एयरलिफ्ट किया, तीन हजार लोग फंसे होने की आशंका

The journalist pos आप्रेशन कॉवेरी के तहत मंगलवार को भी सूडान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया। अब तक वहां से 561 के करीब भारतीयों को निकाला जा चुका है। वहीं 3000 लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूडान में 72 घंटे के संघर्ष विराम के बाद राजधानी खार्तूम समेत देश के अन्य हिस्सों में झड़पें जारी हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से पता चला कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत पहले बैच में 278 भारतीयों को नेवी के जहाज से साउदी अरब के जेद्दाह पहुंचाया गया। इसके बाद 148 और 135 भारतीयों को वायु सेना ने जेद्दाह पहुंचाया।

युद्ध-दंगों में अब तक 459 लोगों की मृत्यु

सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हुई थी। वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के मुताबिक, लड़ाई में अब तक 459 लोगों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। 4,072 लोग घायल हुए हैं। सूडान में 72 घंटे का सीजफायर 27 अप्रैल रात 12 बजे तक हैं। इस दौरान यहां से अन्य देशों को अपने नागरिकों को निकालने का समय है।

Related posts

नाले में पड़ा मिला डेढ़ वर्ष का बच्चा, माँ ने भी दी कूद कर जान

Rajnish

पंजाब में पशुओं में फैली लंपी स्किन बीमारी के कारण हालात चिंताजनक

Rajnish

जगदीप धनखड़ के साथ ये महिला कौन, जिनके सामने झुक गए उपराष्‍ट्रपति?

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!