गुरदासपुर (TJP) : शहर के एक सीनियर प्राइवेट डॉक्टर को गैंगस्टर के नाम से फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने की चर्चा ने एक बार फिर शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बेशक संबंधित डॉक्टर इस संबंध में कोई बात करने को तैयार नहीं हैं पर पुलिस अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि की है। इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
इस संबंधी इकट्ठा की गई जानकारी के अनुसार एक गुरदासपुर के एक सीनियर प्राइवेट डॉक्टर को गैंगस्टर ने मोबाइल पर कॉल कर उससे पांच लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को भी कहा है। पुलिस को डॉक्टर ने सारी जानकारी दी है और मोबाइल नंबर भी दिया है।
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस गैंगस्टर का नाम लेकर फोन किया गया है वह जेल में है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि डॉक्टर को फोन करने वाला कौन है। पुलिस ने डॉक्टर की सुरक्षा का भी प्रबंध कर दिया हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले संबंधी डॉक्टर ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी बल्कि पुलिस को मोबाइल पर सूचित किया गया है।
पुलिस को शक भी है कि यह शरारत भी हो सकता है। पुलिस किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। इस हालत को देखते हुए प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा रखा गया डिनर भी रद्द कर दिया गया है। शहर में इस घटना की बहुत चर्चा है और दहशत का माहौल बना हुआ है।